जबलपुर: दूसरी जगह तय थी शादी… बॉयफ्रेंड के साथ युवती ने पीया जहर, एक साथ मिले दोनों के शव

जबलपुर के सिहोरा क्षेत्र के ग्राम दिनारी खमरिया में एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव गांव के बाहर स्थित खेल मैदान में पड़े मिले, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। युवती के परिजनों ने उसकी शादी किसी और से तय कर दी थी, जिससे आहत होकर दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
सिहोरा एसडीओपी पारूल शर्मा के अनुसार, 23 वर्षीय अभिषेक और 20 वर्षीय युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। दोनों एक ही समुदाय से थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। युवती के घरवालों ने उसकी शादी किसी अन्य युवक से तय कर दी थी, जिससे प्रेमी युगल बेहद आहत था।
रविवार सुबह दोनों गांव के बाहर स्थित खेल मैदान में मिले। कुछ समय बाद ग्रामीणों ने वहां उनके शव देखे और तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शवों के पास सल्फास की खाली शीशी मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि दोनों ने जहर खाकर जान दी।
परिजनों का विरोध बना आत्महत्या का कारण
प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी थी, लेकिन परिजन उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। शादी के लिए मना किए जाने से दुखी होकर दोनों ने आत्महत्या का फैसला किया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीण इस दुखद घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
