MP के खंडवा में खाना बनाने के मामूली विवाद में पत्नी का मर्डर!

Screenshot (101)

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पति ने खाना बनाने के  मामूली विवाद में अपनी पत्नी की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी।दरअसल, घटना जावर थाना क्षेत्र के गांव भाकराड़ा और बिजौरा के बीच आदिवासी टांडे की हैं। यहां रहने वाले नागेंद्र भिलाला ने अपनी पत्नी चम्पाबाई को लोहे की रॉड और लकड़ी से बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी इस वारदात को हादसे का रूप देना चाहता था। वहीं, हत्या की वजह सुनकर तो पुलिस भी हैरान रह गई।

जानकारी के अनुसार खेत में बने अपने घर में पति-पत्नी पार्टी मना रहे थे। पत्नी चूल्हे पर मटन बना रही थी। जिसे बनने में देरी हुई तो पति को गुस्सा आ गया, और वह पत्नी को गालियां देने लगा। इस पर पत्नी ने भी नाराजगी जताई। पत्नी को विरोध करता देख, गुस्साए पति ने उसे लाठी और पत्थर से तब तक पीटा, जब तक की उसकी जान नहीं चली गई। मामले की जानकारी मिलते ही जावर पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल हत्यारे पति नागेंद्र तोमर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि जावर थाना के भकराड़ा गांव में रहने वाले नागेंद्र तोमर के द्वारा उसकी 35 वर्षीय पत्नी चंपा बाई की हत्या करने की जानकारी मिली थी। आरोपी नागेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है, वहीं उसके घर के अंदर पत्नी चंपा का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था। पूछताछ में मालूम चला है कि मृतक के पति नागेंद्र ने ही लोहे के पाइप, लकड़ी और पत्थर से अपनी पत्नी चंपा के सिर, मुंह और कमर में वार किए थे। घाव से खून अधिक बहाने के चलते चंपा की मौत हो गई।

लोहे के पाइप, लाठी ईंट-पत्थरों से की हत्या

ग्रामीणों ने बताया कि नागेंद्र खेत में मकान बनाकर रह रहा था। उसके दोनों बच्चे नाना-नानी के घर भकराड़ा गांव में रह रहे हैं। नागेंद्र और चंपा मटन बनाकर घर में ही पार्टी कर रहे थे, लेकिन मटन पकने में देर हो गई। नागेंद्र को भूख बर्दाश्त नहीं हो रही थी। उसने पत्नी को गालियां देना शुरू कर दिया। ये बात चंपा को अच्छी नहीं लगी। उसने विरोध किया। पत्नी का विरोध देख नागेंद्र को इस कदर गुस्सा आया कि उसने पहले लोहे के पाइप, फिर लाठी और ईंट-पत्थरों से भी चंपा पर कई वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई।

घर में मिले खून के कई निशान

इधर नागेंद्र के घर में दीवार और फर्श पर खून के निशान मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चंपा ने नागेंद्र से बचने का काफी प्रयास किया होगा। यही नहीं, जब चंपा जान बचाने के लिए घर से भाग रही होगी, तब नागेंद्र ने उसके पैर तोड़ दिए। फिर जब वह रेंगकर जाने लगी, तो पत्थर मार-मारकर उसका सिर भी कुचल दिया और कमर तोड़ दी। उधर घटना के बाद चंपा के परिजन ने पोस्टमार्टम रूम के बाहर हंगामा किया। उन्होंने नागेंद्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिन्हें सीएसपी ने समझाइश देकर शांत कराया।