MP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, उज्जैन समेत कई जिलों में ASP, DSP बदले!

मोहन सरकार की तबादला एक्सप्रेस एक बार फिर से चली है। बता दें कि इस बार मोहन सरकार ने पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले किए हैं। जहां 8 IPS समेत 60 राज्य सेवा के पुलिस अधिकारियों का फेरबदल हुआ है। बता दें कि एएसपी और डीएसपी मिलाकर कुल 68 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, इनमें कई जिलों के ASP और DSP शामिल हैं।
ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए गए हैं
CM मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन के साथ-साथ छिंदवाड़ा जिले में भी बड़ा बदलाव हुआ है। आईपीएस अधिकारी मयूर खंडेलवाल को उज्जैन का ASP बनाया गया है, जबकि आईपीएस अधिकारी आयुष गुप्ता को छिंदवाड़ा जिले का एएसपी बनाया गया है। इसके अलावा रीवा और भोपाल में भी पुलिस विभाग में ट्रांसफर हुए हैं। गृह विभाग की तरफ से यह सभी ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पुलिस विभाग में ट्रांसफर हो सकते हैं
भोपाल के साथ-साथ उज्जैन, छिंदवाड़ा, खरगोन, धार, उमरिया, सागर, बालाघाट, ग्वालियर, रतलाम, जबलपुर, कटनी समेत कई अहम जिलों में थाना प्रभारियों के भी थोकबंद ट्रांसफर किए हैं। गृह विभाग की तरफ से आज सुबह ही सभी के ट्रांसफर के आदेश दिए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पुलिस विभाग में और भी कई बड़ी सर्जरी देखने को मिल सकती है, क्योंकि नए डीजीपी के जिम्मेदारी संभालने के बाद पुलिस विभाग में ट्रांसफर हो सकते हैं।
