बैतूल; कोयला खदान का बड़ा हिस्सा धंसने से कई मजदूर दबे, तीन की मौत, रेस्क्यू जारी!

Screenshot (104)

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कोयला खदान का स्लैब गिरने से उसमें मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। अब तक मलबे से तीन मजदूरों को निकाला गया, जिन्हे डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया।

हादसा बैतूल की सारणी स्थित बागडोना-छतरपुर खदान में गुरुवार शाम को हुआ, जिसमें खदान की छत धसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) निश्चल झारिया मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर सूर्यवंशी के निर्देश पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें खदान में कार्यरत अन्य मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, तीन मजदूरों की मौत की पुष्टि एसपी निश्चल झारिया ने की।