उज्जैन; मामूली बात पर चाकू मारकर युवक की हत्या; सीसीटीवी में कैद हुई घटना!

उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोलेड़ी में बाइक को कट लगने की छोटी सी बात पर हुआ विवाद हत्याकांड में बदल गया। एक युवक ने चाकू से हमला कर युवक की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
इंगोरिया थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार रात राहुल पिता छोगालाल केवट (26) का गांव में ही रहने वाले गोपाल पिता प्रहलाद मोगिया से बाइक को कट मारने की बात पर विवाद हो गया था। हालांकि, कुछ देर बाद मामला शांत हो गया था और दोनों अपने-अपने काम से चले गए।
लेकिन, कुछ घंटे बाद चौपाटी से एक बारात निकल रही थी। इस दौरान राहुल और गोपाल एक बार फिर आमने-सामने आ गए। इस दौरान गोपाल ने राहुल से कह कि तू फिर मिल गया… इस बात पर एक बार फिर दोनों के विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद गोपाल ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के दो बार में ही राहुल की मौके पर मौत हो गई। थाना प्रभारी कटारा ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। फुटेज देखने के बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
तीन बच्चों का पिता था राहुल
राहुल शादीशुदा था और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। उसकी मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। राहुल के परिजनों ने हत्याकांड को लेकर नाराजगी जताई और आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।
