उज्जैन; महिला दिवस पर आसाराम के समर्थन में उतरी महिलाएं, रैली निकाल किया प्रदर्शन!

मध्य प्रदेश के उज्जैन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान, आसाराम बापू के समर्थन में एक बड़ी रैली निकाली गई, महिलाओं ने “बापू निर्दोष हैं” जैसे नारे लगाए और उनकी रिहाई की मांग की. यह रैली महिला उत्थान समिति द्वारा आयोजित की गई थी, परंतु इसका उद्देश्य आसाराम बापू का समर्थन करना प्रतीत हुआ. आसाराम बापू वर्तमान में स्वास्थ्य कारणों से पैरोल पर हैं और उज्जैन में पंचकर्म उपचार करवा रहे हैं.
महिला उत्थान समिति के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर चामुंडा माता चौराहा से संस्कृति रक्षा यात्रा निकाली गई. ये यात्रा टावर चौक, फ्रीगंज व प्रमुख मार्ग से होते हुए कोठी पर पहुंची थी. यह यात्रा वैसे तो महिला दिवस पर निकाली गई थी लेकिन इसमे बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर पगड़ी बांधे दिखाई दे रही थी. वास्तविकता में यह महिलाएं आसाराम बापू की भक्त थी जो इस यात्रा के माध्यम से आसाराम बापू की रिहाई की मांग करने के साथ ही उन्हें निर्दोष बता रही थीं. यात्रा में कुछ महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर चल रही थी. जिन पर लिखा हुआ था कि बापूजी निर्दोष हैं इन्हें रिहा करो. बापूजी को बोगस मामले में फंसाया है.
‘बापूजी को बोगस केस में फंसाया’
रैली में शामिल अहमदाबाद गुजरात की ज्योत्सना बेन ने मीडिया को बताया कि आसाराम बापू निर्दोष हैं. उन्हें बोगस केस में फसाया गया है. बापू ने सभी को सिखाया है कि नारी तो नारायणी का स्वरूप होती है. उन्होंने करोड़ों महिलाओं को जीवन जीने की कला सिखाई. इस रैली में उज्जैन, इंदौर, देवास के साथ ही पूरे मध्य प्रदेश व गुजरात की महिला भक्त शामिल हुई थीं. जिनकी सिर्फ यही मांग थी कि आसाराम बापू निर्दोष हैं. जल्द से जल्द उनकी रिहाई होना चाहिए.
उच्च न्यायालय ने आसाराम बापू को स्वास्थ्य कारणों से पेरोल दी है. यह पैरोल देने के साथ ही कई शर्तें भी हैं जिसके तहत आसाराम बापू अपने समर्थकों से ना तो मिल सकते हैं और ना ही प्रवचन दे सकते हैं. इंदौर में उनके द्वारा दिए जा रहे प्रवचन की जानकारी लगने के बात बड़ा बवाल मचा था. जिसके बाद आसाराम बापू अंकपात रोड उज्जैन स्थित अपने आश्रम पर आ गए थे और यहीं पर आगर रोड स्थित धनवंतरी अस्पताल में पंचकर्म से अपना इलाज करवा रहे हैं. आसाराम बापू के उज्जैन में होने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक प्रतिदिन आश्रम के बाहर डेरा डाले रहते हैं. जिन्हें सिर्फ और सिर्फ एक बार आसाराम बापू के दर्शन करना है.
