भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला, 30-40 लोगों ने ICU में की मारपीट!

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों पर हमला कर दिया। इससे तीन चिकित्सकों को चोट आई है। एक जूनियर डॉक्टर के सिर में भी चोट लगी है। मरीज के परिजन और करीब 30-40 लोग आइसीयू-एच 3डी में घुस आए। चिकित्सकों का कहना है ये हथियारों से लैस थे। चिकित्सकों में इस घटना के बाद रोष है। उन्होंने तत्काल सुरक्षा की मांग की है।
यह था मामला
हमीदिया अस्पताल के आइसीयू-3 में एक मरीज डॉली बाई का इलाज चल रहा था। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे डॉली बाई की मौत हो गयी। इससे गुस्साए परिजनों हंगामा करना शुरू कर दिया। थोड़ी देर में आइसीयू में 30-40 लोग घुस आए। और ऑन ड्यूटी डॉक्टरों पर हमला कर दिया। इस दौरान आईसीयू में 10 से ज्यादा डॉक्टर मौजूद थे।
वीडियो में दिख रहे हमलावर
हमले के बाद इस घटना से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं। जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग डॉक्टरों पर हमला कर रहे हैं। पुलिस संदिग्धों की पहचान कर रही है।
जूडा ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण घटना
जूडा अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप गुप्ता ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है। उनका कहना है कि हम पहले भी डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर सीएम, डिप्टी सीएम, पुलिस कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं। लेकिन कुछ नहीं हुआ। जबकि हाल ही में महिला डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ हुई। परिसर में रात में संदिग्ध लोग घूमते हैं।
सीएमओ को लिखा पत्र
ड्यूटी डॉक्टर्स ने सीएमओ हमीदिया को पत्र लिखा है जिसमें घटना का जिक्र करते हुए हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की अपील भी की गयी है। लिखा गया है कि इस घटना से अस्पताल परिसर में डर का माहौल है।
