MP/गुना; पत्नी के आशिक को दी दर्दनाक मौत, जंगल में मिला नग्ना शव, पढ़ें हैरान कर देने वाली खबर!

download (1)

मध्य प्रदेश के गुना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हिलाकर रख दिया है। यहां पति-पत्नी ने मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी और शव को जंगल में फिकवा दिया। इस मामले की सूचना पुलिस मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जब इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया।

बता दें कि भारती दोहरे नाम की महिला अपने पति शिवराज दोहरे के साथ पिपरौदा में रहती थी। कुछ समय पहले शिवराज किसी मामले में जेल गया था और इस दौरान भारती के आनंद जाटव से अवैध संबंध थे। पति के जेल से छूटने के बाद भी आनंद भारती के घर आता-जाता रहा। एक रात आनंद शराब के नशे में भारती के घर आया और पति के सामने ही उससे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।

शिवराज ने आनंद से कहा कि पहले अपने कपड़े उतारो। नशे में धुत्त आनंद ने तुरंत अपने कपड़े उतार दिए और नग्न हो गया। इसी बीच शिवराज ने पत्नी के शॉल से आनंद के गले में फंदा डाला और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद पति-पत्नी दोनों ने शव को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि बिलोनिया के जंगल में एक अज्ञात शव नग्न अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

बता दें कि पुलिस ने आसपास लगे CCTV खंगालने शुरूकर दिए हैं। फुटेज सामने आने से पता चला कि हत्या वाली रात पति-पत्नी स्कूटी से जंगल गए थे। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी महिला के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी पता चला। भारती के खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज हैं, जबकि उसके पति शिवराज के खिलाफ 8 आपराधिक मामले लंबित हैं। पुलिस ने भारती को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पति शिवराज अभी फरार है।