टीकमगढ़; धसान नदी में नहाने गई 5 बच्चियां, 2 डूबी जबकि तीन को ग्रामीणों ने बचाया!

Screenshot (124)

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। यहां धसान नदी में नहाने गई बालिकाओं की खुशी पानी में उतरते ही मातम में बदल गई। गांव से पांच बालिकाएं नदी में नहाने के लिए निकली थी। लेकिन पांचों पानी में डूब गई। हादसे में 2 बच्चियों की मौत हो गई। जबकि तीन बालिकाओं को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे छतरपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

दरअसल, घटना जिले के पलेरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला मजरा कुटन गांव की है। यहां की पांच बालिकाएं मंगलवार के दिन गांव के पास निकली धसान नदी में नहाने का प्लान बनाकर पहुंची थी। नदी के पास ही हनुमान मंदिर है। जब लड़कियां नहाने लगी तो पांचो की पांच डूबने लगी। इनमें से दो की मौत हो गई।

नदी में नहाने के दौरान एक लड़की गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के लिए अन्य लड़कियां भी गहरे पानी में चली गई। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पांचों बच्चियां डूबने लगी। खुद को बचाने के लिए लड़कियों ने आवाज लगाई। उनकी चीख सुनकर मंदिर के पुजारी ने आवाज लगाकर ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाकर के पांच लड़कियों को बाहर निकाला।

ग्रामीणों ने 5 बच्चियों को बाहर निकाला तो देखा की तीन की हालत गंभीर है। इस पर उन्होंने तीनों को नजदीकी सरकारी अस्पताल नौगांव ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद दो को मृत घोषित कर दिया जबकि भारती की हालत गंभीर होने पर उसे छतरपुर जिला चिकित्सालय भेजा। वहीं, दो की हालत सामान्य है।

गांव के रहने वाली बलादिन अहिरवार ने बताया कि गांव के पास हनुमान जी का मंदिर है। वहीं, पर नदी पर कच्चा घाट है जहां पर ग्रामीण और बच्चे नहाने के लिए जाते हैं। मंगलवार के दिन यह सभी बालिकाएं नहाने के लिए गई थी। उन्होंने बताया कि जब बच्चियों डूब गई तो पुजारी ने ग्रामीणों को आवाज दी और ग्रामीणों ने पांचो लड़कियों को बाहर निकाला जिसमें दो की हालत ठीक थी। एक की हालत गंभीर है और दो की मौत हो गई।