पन्ना; जमीनी विवाद में महिला को मारी गोली, दो परिवारों के बीच खूनी खेल!

पन्ना: जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर टोरिया हार में महिला को गोली मारने का मामला सामने आया है. दरअसल, सोमवार को जमीन को लेकर 2 पक्षों के बीच विवाद हो गया था. देखते-देखते विवाद के बदा मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे की जान लेने पर उतारु हो गए. इसी बीच अमन नाम के आरोपी ने देसी कट्टे से महिला पर गोली दाग दी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अजयगढ़ थाना प्रभारी ने बताया दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात लगभग 1 बजे दोनों परिवारों के बीच बहस हुई. इसी बीच अमन यादव ने पिता के देसी कट्टे से गोली चला दी, जो अंजू अहिरवार को लग गई, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गई.
महिला का हालत नाजुक
परिवार वाले महिला को आनन-फानन में अजयगढ़ अस्पताल ले गए, जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया, जहां महिला का इलाज जारी है. फिलहाल, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
3 गिरफ्तार, देसी कट्टा जब्त
घटना की सूचना मिलते हनुमतपुर चौकी और अजयगढ़ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस आरोपी अमन यादव और मिठाई लाल यादव सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई, साथ ही देसी कट्टी जब्त किया. पीड़ित पक्ष से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
