रील का शौक पड़ा महंगा; थाली बजाकर सो रहे यात्रियों की नींद की खराब, पुलिस ने निकाला जुलूस!

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ करते हैं. वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के खंडवा से सामने आया है, जहां एक युवक ने दूसरे लोगों की नींद खराब करते हुए एक रील बनाई. इस रील में युवक ने सोते हुए लोगों को परेशान किया. लेकिन यह रील बनाना युवक को मंहमा पड़ गया. रील वायरल होने के बाद युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
युवक ने खंडवा बस स्टैंड पर सुबह लगभग 5 बजे गहरी नींद में सो रहे यात्रियों के पास अजीब आवाज निकालते हुए थाली बजाई थी. युवक ने इस तरह की हरकत सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए की थी. रील के जरिए युवक वायरल होकर फेमस होना चाह रहा था. लेकिन यह रील वायरल होने की जगह पुलिस तक पहुंच गई.
खंडवा के अल्तमस को सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का शौक है. इसी शौक में उसने बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में गहरी नींद में सो रहे लोगों को थाली पीट कर चौंकाने के लिए रील बनाई. यही रील बाद में उसकी मुसीबत का कारण बन गई. स्थानीय लोगों ने रील को देखकर पुलिस से युवक की शिकायत की.
रील देखने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया. तुरंत ही पुलिस ने अल्तमस को पकड़ा और उसे अपने साथ बस स्टैंड लेकर पहुंची. बस स्टैंड प्रतिक्षालय में ही कान पकड़कर उसका जुलूस निकाला. जिस जगह पर युवक ने रील शूट की थी उसी जगह पर कान पकड़कर उसने माफी मांगी. पुलिस ने आगे से इस तरह की हरकत नहीं करने की युवक सलाह भी दी.
