उज्जैन; होली और जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, शहर में निकाला फ्लैग मार्च!

Screenshot (129)

उज्जैन पुलिस आगामी होली, रंगपंचमी और रमजान के त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हो चुकी है। त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इसके लिए पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित किया है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस बार होली पर्व पर 1200 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की दो कंपनियां और सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान भी बाहर से बुलाए जाएंगे। महाकाल क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जाएगी, जहां 8 चौपहिया वाहन और 150 से अधिक बाइक पेट्रोलिंग करेंगी। इसके अलावा, तीन ड्रोन कैमरों की मदद से भी निगरानी रखी जाएगी।

एसपी ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स की प्रत्येक कंपनी में 120 जवान रहेंगे, जबकि सशस्त्र सुरक्षा बल की प्रत्येक कंपनी में 500 जवानों की तैनाती होगी। शहर के 28 से अधिक स्थानों को संवेदनशील मानते हुए वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही अश्वरोही बल (घुड़सवार पुलिस) भी गश्त करेगी और हुड़दंग मचाने वालों पर नजर रखेगी।

शहरवासियों से अपील करते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।