रील के चक्कर में युवक ने खतरे में डाली जान, पुलिस ने निकाली होशियारी!

आज के समय में लोग लाइक और कमेंट की चाहत में कुछ भी करने लगे हैं। युवाओं को सोशल मीडिया का ऐसा चस्का चढा है कि लाइक और कमेंट की दुनिया से आगे उन्हें कुछ भी नहीं दिख रहा है। अपनी जान की परवाह किए बिना कहीं भी और किसी भी तरह की रील बनाने लग जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया से सामने आया है इस मामले में एक युवक सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट की चाहत में बाइक समेत तालाब में कूद गया।
यह कहना गलत नहीं है कि उसकी इस चाहत ने उसे वायरल तो कर दिया, लेकिन वायरल यह रील पुलिस के पास भी पहुंच गई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए युवक को थाने बुलाया और कान पकड़वाकर माफी मंगवाते हुए उससे वीडियो डिलीट करवाया। इतना ही नहीं, पुलिस ने युवक द्वारा माफी मांगने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करवाई।
खतरनाक स्टंट करने के लिए कान पकड़कर मांगी माफी
जानकारी के लिए बता दें कि एमपी के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में एक युवक ने करीब 40 फीट की ऊंचाई से बाइक समेत तालाब में कूदने का जोखिम भरा स्टंट किया और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जारी की। बता दें कि यह वीडियो 12 मार्च को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में पहले युवक ने कहा था “तूफानी करेंगे।” इस वीडियो को देख पुलिस ने युवक को थाने बुलवाया और माफी मंगवाई। युवक ने स्टंट की वीडियो डिलीट करके दूसरी वीडियो जारी की। इस वीडियो में युवक ने “मैं खतरनाक स्टंट के लिए माफी मांगता हूं और आगे से ऐसा नहीं करूंगा।” कहा।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी विजय सनस ने बताया कि युवक को चेतावनी देकर छोड़ा और ऐसे खतरनाक वीडियो बनाने से बचने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा, “ऐसे स्टंट जानलेवा हो सकते हैं। कृपया इस तरह की हरकतें न करें।
