टीकमगढ़ में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या; जांच में जुटी पुलिस!

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से दोहरे हत्या कांड का मामला सामने आया है। जिले के करोला गांव में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, मामले की जांच की जा रही।
जानकारी के अनुसार, जिले के करोला गांव में शनिवार रात घर में सो रहे दलित पति-पत्नी की हत्या कर दी गई। सुबह जानकारी लगने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस की टीम जांच कर रही है।
