MP; श्रद्धालुओं से भरी ट्राली को कंटेनर ने मारी टक्कर, 1 की मौत, कई घायल!

निवाड़ी में बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां जिले की ओरछा तहसील के चकरपुर हाईवे पर करीला मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 16 वर्षीय स्वाति कुशवाहा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी श्रद्धालु दतिया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मौके पर ओरछा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह घटना ओरछा थाना क्षेत्र की है। ट्रैक्टर-ट्रॉली श्रद्धालु करीला मेले से लौट रहे थे। इस दौरान चकरपुर हाइवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 16 वर्षीय स्वाति कुशवाहा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही ओरछा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घालयों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
