इंदौर; कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका!

2025_3image_12_03_319452994kukutput-ll

मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई. ईद से ठीक पहले शहर के कपड़ा मार्केट के पीछे स्थित शृंग शृंगी मार्केट की बताई गई है. भीषण आग लगने की सूचना मिलने पर व्यापारी तुरंत मौके पर पहुंचे. आग ने 12 से 15 दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. हालांकि, पुलिस और दमकल विभाग ने आग लगने की वजह की पुष्टि नहीं की है.

जानकारी के अनुसार, कंट्रोल रूम से 5:30 बजे सूचना मिली थी कि कपड़ा मार्केट में आग लग गई है. तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. हालांकि, शटर और चैनल गेट बंद थे, जिसके कारण दुकानों के दरवाजे तोड़े गए और दुकानदारों को बुलाकर स्थिति पर नजर रखी गई. दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन क्योंकि कपड़ा मार्केट में वेलवेट और जरी के कपड़े हैं, आग तेजी से फैली और कई दुकानों को नुकसान हुआ.

भारी मात्रा में हुआ नुकसान

दमकल टीम को आग पर काबू पाने में बहुत परेशानी हुई. लेकिन, घटना में नुकसान बहुत अधिक हुआ है. कपड़ा मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि यह इस साल की तीसरी घटना है, जब कपड़ा मार्केट में आग लगी है. पहले भी व्यापारी प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की अपील कर चुके थे, क्योंकि अनधिकृत निर्माण के कारण आग बुझाने में परेशानी होती है.

अतिक्रमण के कारण परेशानी

कपड़ा मार्केट के मेन गेट की चौड़ाई पहले 12 फुट हुआ करती थी, जो अब केवल 3 फुट रह गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है. इससे फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में समस्या आती है, जिससे नुकसान बढ़ता है. व्यापारी संघ ने प्रशासन से अपील की है कि वे अतिक्रमण हटाने और सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कड़े कदम उठाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.