लापरवाही का नतीजा, खंडवा में करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत!

Screenshot (170)

खंडवा जिले में एक युवक की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। मृतक जितेंद्र सराठे जावर विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में बतौर मीटर रीडर के रूप में कांट्रैक्ट बेस पर कार्यरत था। जहां बृहस्पतिवार को लाइन सुधारते समय करंट लगने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिला।

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक केवल मीटर रीडर था, लेकिन कंपनी के जूनियर इंजिनियर एवं लाइन स्टाफ द्वारा उससे लाइनमैन का कार्य कराया जा रहा था, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना के बाद ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और मृतक का शव लेकर खंडवा-मूंदी मार्ग पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग थी कि दोषियों पर मामला दर्ज कर मृतक के परिजनों को मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

मृतक की मां और पत्नी ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उसके दो छोटे बच्चे हैं जितेंद्र एक मात्र सहारा था उसके सिवाय उनका कोई नहीं है। अब खुद के पालन पोषण के साथ साथ बच्चों की परवरिश का संकट भी सामने है। उन्होंने कहा कि हादसा बिजली कंपनी की लापरवाही से हुआ है। जितेंद्र सराठे मीटर रीडर के रूप में कार्यरत था, लेकिन उससे लाइनमैन का काम लिया जा रहा था।