गुना; ऑनलाइन गेम के चक्रव्यूह में फंसे इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्या!

Screenshot (172)

गुना जिले की जेपी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले छात्र ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने दोस्तों से पैसे उधार लेने और ऑनलाइन फ्रॉड में फंसने की बात कही है। जेपी विश्वविद्यालय ने भी इसी बात से मिलता-जुलता बयान जारी किया है। फ़िलहाल राघौगढ़ पुलिस ने छात्र के शव को गुना जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के बीटेक कम्प्यूटर साइंस के द्वितीय वर्ष का छात्र वैभव वर्मा ने शुक्रवार को हॉस्टल परिसर की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिसर में सन्नाटा था, लेकिन वैभव के नीचे गिरने की आवाज सुनकर कुछ लोग बाहर आए और प्रबंधन को सूचना दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने वैभव को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वैभव के परिजनों को विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से गुना आने की सूचना दी गई। वैभव का परिवार मूलतः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का रहने वाला है। हालांकि, शासकीय सेवा के कारण वैभव के पिता और अन्य परिजन फिलहाल ओरैया में रहते हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही पूरा परिवार गुना पहुंचा, तब उन्हें उसकी आत्महत्या के बारे में जानकारी दी गई।

ऑनलाइन फ्रॉड बना मौत की वजह?

छात्र वैभव वर्मा की आत्महत्या करने की प्राथमिक वजह ऑनलाइन फ्रॉड को बताया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जानकारी दी है कि वैभव ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गया था, जिससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। सूत्रों के मुताबिक, वैभव ने कॉलेज में ही किसी छात्र से 15,000 रुपये उधार लिए थे। यह राशि वह लगातार ऑनलाइन गेम में इन्वेस्ट कर रहा था, लेकिन असफलता के कारण तनाव वह में था। इसी तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया। मामले में जेपी यूनिवर्सिटी ने राघौगढ़ पुलिस और साइबर अपराध शाखा को औपचारिक जानकारी भेज दी है। पुलिस ने तथ्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।