उज्जैन; दो अलग-अलग सडक हादसों में दो लोगों की मौत!

images

उज्जैन; सांवरिया चौपाटी पर बाइक सवार को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम जलोदिया निवासी जितेंद्र पिता पन्नालाल चौधरी (40) के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया गया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर नंबर के आधार पर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

वहीँ दूसरी तरफ बड़नगर में रूनिजा मार्ग ग्रिड के पास एक अज्ञात वाहन ने अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिस ने उसे बड़नगर अस्पताल भिजवाया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे उज्जैन रेफर कर दिया। 108 एंबुलेंस द्वारा घायल को चरक अस्पताल ले जाया गया, जहां आईसीयू में भर्ती किए जाने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी के अनुसार, मृतक की गर्दन पर ‘मां’ गुदा हुआ है। उसके पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला। बड़नगर थाना पुलिस मृतक के परिजनों का पता लगाने में जुटी है।