INDORE: कर्ज में डूबे युवक ने दोस्तों संग रची खुद की किडनैपिंग की साजिश!

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद का अपहरण होने की झूठी कहानी गढ़कर अपने ही पिता से फिरौती मांग ली। पुलिस ने इस मामले में 24 वर्षीय युवक और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले सतीश गुप्ता ने अपने दोस्तों की मदद से एक साजिश रची। उसने अपने पिता श्रीराम गुप्ता से एक लाख रुपये ऐंठने की योजना बनाई। सतीश ने अपने दोस्तों आरुष अरोड़ा और तेजवीर सिंह संधू को अपने पिता को फोन कर यह बताने के लिए कहा कि उसे अगवा कर लिया गया है और उसे छोड़ने के लिए फिरौती की रकम देनी होगी।
जब सतीश के पिता को अपने बेटे के अपहरण की खबर मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से सतीश के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में जब सख्ती की गई, तो साजिश का पर्दाफाश हो गया। दोनों दोस्तों ने कबूल किया कि अपहरण की यह पूरी कहानी झूठी थी और असल में खुद सतीश ने ही इसे रचा था।
क्यों रची झूठी कहानी?
सतीश गुप्ता महंगे शौक पूरे करने के कारण भारी कर्ज में डूब गया था। पुलिस के अनुसार, वह आईपीएल मैचों पर सट्टा भी लगाता था, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ। कर्ज चुकाने के लिए उसने यह गलत रास्ता अपनाया और अपने पिता को धोखा देने की कोशिश की।
पुलिस की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने सतीश और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि फर्जी अपहरण के इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अन्य संभावित पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है।
