झारखण्ड के साहिबगंज में रेल हादसा; दो मालगाड़ियों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, दो की मौत!

Screenshot (229)

झारखंड के साहिबगंज में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां दो मालगाड़िया आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के इंजनों में आग लग गई। हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस दौरान सीआईएसएफ के तीन जवान भी घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल आधिकारिक तौर पर दो मौतों की ही पुष्टि हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह 3:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मालगाड़ियों के बीच हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर के कारण इंजन और कोयले से लदी बोगियों में आग लग गई। दोनों गाड़ियां बेपटरी हो गई। एक का तो इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

घायलों को बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज जिला के बरहेट स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। लमटिया से कोयला लेकर फरक्का जा रही मालगाड़ी ने रेलवे ट्रैक पर पहले से खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मारी है। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के इंजन में आग लग गई। इस हादसे में 2 लोको पायलट की मौत हुई है। वहीं घायलों में चार सीआईएसएफ के जवान शामिल हैं।

हादसे के बाद इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैक से अलग होकर पलट गया। मालगाड़ियों के डिब्बे पटरी से उतर आए और एक-दूसरे पर चढ़ गए। इस हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। पीछे चल रहीं ट्रेनें अपने-अपने स्टेशनों पर खड़ी हैं।

मौके पर पहुंचा बचाव दल रेस्क्यू कार्य में जुटा है। वहीं, इस रूट से जाने वाली ट्रेनों के लिए अधिकारी वैकल्पिक रूट पर विचार कर रहे हैं। ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इसे दुरुस्त करने में दो से तीन दिनों का समय लग सकता है।