सीएम यादव का फर्जी लेटर लगाकर नेशनल पार्क में मांगी फ्री…जानें पूरा मामला!

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नाम फर्जी तरीके से उपयोग करने का मामला सामने आया है। गुजरात के युवक ने राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में जिप्सी बुक करने के लिए सीएम का फर्जी सिफारिशी पत्र बनाकर लगाया था। राजस्थान वन विभाग की रिपोर्ट के आधार पर सवाई माधोपुर कोतवाली पुलिस ने अहमदाबाद के युवक श्रेय मेहता को पकड़ा है।
फर्जी बनाया सीएम का लेटरहेड
जानकारी के अनुसार राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व पार्क में घूमने के लिए एक युवक आया था। टाइगर रिजर्व में घूमने के लिए उसने गाड़ी बुकिंग के लिए एमपी के सीएम मोहन यादव के नाम का फर्जी लेटर हेड लगा दिया। युवक ने फर्जी लेटरहेड वन विभाग के डीएफओ पर्यटन को उनके व्हाट्सएप पर भेजा था।
आरोपी की अनोखी डिमांड
बताया जा रहा है कि आरोपी अहमदाबाद से अपने दोस्तों के साथ आया था। आरोपी ने डीएफओ को भेजे सीएम के नाम के फर्जी लेटर में फ्री में जिप्सी गाड़ी देने की मांग की थी। जब वन विभाग के अधिकारियों को शंका हुई तो लेटरहेड की जांच की गई तो लेटरहेड फर्जी पाया गया। इसके बाद वन विभाग ने युवक और उसके दोस्तों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। युवक का नाम श्रेय मेहता बताया जा रहा है। जो गुजरात के अहमदाबाद से अपने दोस्तों के साथ रणथम्भौर टाइगर रिजर्व घूमने आया था।
होटल से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी युवक को रणथम्भौर की एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी रणथंभौर में फर्जी तरीके से जिप्सी देने के मामले सामने आ चुके हैं।
