MP; फर्जी एनकाउंटर मामले में सीबीआई ने डीएसपी को किया गिरफ्तार!

download

दिल्ली की सीबीआई टीम ने वर्ष 2009 के नीमच फर्जी एनकाउंटर मामले में इंदौर जिले में पदस्थ डीएसपी ग्लेडविन को गिरफ्तार किया है। यह मामला नीमच के कुख्यात अपराधी और तस्कर बंशी गुर्जर से जुड़ा है। जिसे पुलिस ने एनकाउंटर में मारा बताया था, लेकिन बाद में वह जिंदा पाया गया था।

फर्जी एनकाउंटर का मामला कोर्ट तक पहुंचा था। कोर्ट ने सीबीआई को जांच के निर्देश दिए थे। सीबीआई ने मामले की जांच की। तब नीमच थाने में बतौर थाना प्रभारी ग्लेडनिव पदस्थ थे। जांच में उनकी भूमिका भी संदिग्ध पाई गई थी। उनके खिलाफ सबूत मिलने के बाद मंगलवार रात को टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया।

बंशी गुर्जर नीमच क्षेत्र का तस्कर है। उस पर कई मामले दर्ज है। वर्ष 2009 में पुलिस द्वारा बताया गया था कि बंशीलाल उर्फ शिवा पिता रामलाल गुर्जर के साथ कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें बंशीलाल की मौत होना बताई गई थी, लेकिन ग्रामीणों में चर्चा चलती रही कि बंशीलाल जिंदा है।

पुलिस ने वर्ष 2011 में एक केस में बंशीलाल के साथी घनश्याम धाकड़ को गिरफ्तार किया तो उनसे बताया था कि फरारी के दौरान वह बंशीलाल के साथ था। बाद में 20 नवंबर 2011 को उज्जैन में बंशीलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया। जांच में यह भी पता चला कि खुद को मृत बताने के लिए आरोपी ने नकली दस्तावेज भी बनाए थे। इस मामले में कोर्ट ने उसे सात साल की सजा दी थी। बाद में मामला सीबीआई को सौंपा गया।