बुलेट पर सवार होकर निकले कलेक्टर-एसपी, पंचकोशी यात्रा के पड़ाव स्थलों का किया निरीक्षण!

Screenshot (241)

उज्जैन में 118 किलोमीटर की पंचकोशी यात्रा आगामी 23 अप्रैल से शुरू होने वाली है। आस्था की इस यात्रा में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों का दल यात्रा के पड़ाव स्थलों का निरीक्षण करने पहुंचा। यात्रा की व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे, इसलिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बुलेट पर सवार होकर यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान वे त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल से पंचकोशी यात्रा की शुरुआत होने वाली है, जिसे लेकर सभी अधिकारी पंचक्रोशी यात्रा मार्ग के भ्रमण पर निकले हैं। यह यात्रा आस्था की यात्रा है, जो पांच दिनों तक चलती है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि उन्होंने त्रिवेणी शनि मंदिर पर यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया है। साथ ही अधिकारियों के साथ मिलकर अन्य पड़ाव स्थलों का भी जायजा लिया।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 118 किलोमीटर की यह यात्रा गर्मी के मौसम में काफी कठिन होती है, क्योंकि श्रद्धालु इसे पैदल पूरा करते हैं। इस दौरान कई पड़ाव स्थल आते हैं, जहां पुलिस की मुस्तैदी के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखना होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम यात्रा के सभी पड़ावों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किए जा सकें।