MP; प्रोफेसर ने छात्रा को भेजा ऐसा मैसेज, मच गया हंगामा, फिर 5 और लड़कियों ने भी सुनाई आपबीती!

download

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर की डर्टी हरकत सामने आई है. 6 छात्राओं ने ओएफके गर्ल्स कॉलेज में कार्यरत इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर अब्दुल करीम खान पर डर्टी मेसेज भेजने के गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रोफेसर की डर्टी हरकत सामने आते ही आखिल विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य के नाम ज्ञापन देते हुए जमकर नारेबाजी की और उसके बाद पुलिस थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.

एक छात्रा का आरोप है कि 53 वर्षीय प्रोफेसर पिछले कुछ समय से उसे व्हाट्सएप पर अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज भेज रहे थे. असाइनमेंट के सवाल भेजने के बहाने प्रोफेसर ने पहले संपर्क बनाया और मोबाइल नंबर लेने के बाद लगातार गंदे मैसेज भेजने शुरू कर दिए. प्रोफेसर ने ऐसे गंदे मैसेज किए गए जिसका जिक्र भी नहीं किया जा सकता. जब छात्रा ने इसका विरोध किया और पूछा- सर, ये क्या भेज रहे हैं आप? प्रोफेसर फिर SORRY लिख उससे माफी मांगने लगा. इसके बाद छात्रा ने लिखा- मैं पुलिस स्टेशन जा रही हूं.

छात्रा ने पुलिस को WhatsApp के स्क्रीनशॉट्स भी सौंपे हैं, जिनमें प्रोफेसर के लिखे अश्लील शब्द साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. शिकायत सामने आते ही कॉलेज परिसर और शहर में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया. छात्र संगठन की छात्रा प्रमुख आंचल मिश्रा ने कहा कि यह कोई एक छात्रा की बात नहीं है, बल्कि प्रोफेसर ने कॉलेज की कम से कम 6 छात्राओं को ऐसे ही गंदे मैसेज भेजे हैं. उन्होंने मांग की कि ऐसे मानसिक रूप से बीमार प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो और उसे तत्काल निलंबित किया जाए.