अमित शाह का एमपी दौरा, इन कार्यकमों में होंगे शामिल, CM सहित कई दिग्गज रहेंगे मौजूद!

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले है। जिसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे और उनकी उपस्थिति में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और राज्य शासन व दुग्ध संघों के बीच रविंद्र भवन में अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके साथ ही अमित शाह 13 अप्रैल को नीमच का दौरा भी करेंगे और सीआरपीएफ परिसर में आयोजित परेड कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
CM – VD शर्मा रहेंगे मौजूद
इस दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य प्रदेश स्तरीय और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम स्थल में मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में प्रदेश भर से दुग्ध उत्पादक शामिल होंगे। जिसकों लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तो वही शहर में VIP मोमेंट को देखते हुए जगहे जगहे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है।
11 अप्रैल को PM मोदी का अशोकनगर दौरा
इसके साथ ही बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश के अशोकनगर के दौरे पर रहेंगे। जहां पर वो बैसाखी पर्व के अवसर पर श्री आनंदपुर ट्रस्ट में आयोजित वार्षिक मेले में शामिल होंगे। इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली । इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, स्थानीय विधायक और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
