MP; 27 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत; जांघ पर लिखा मिला सुसाइड नोट, पुलिस की जांच शुरू!

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में 27 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना नईगढ़ी थाना पुलिस को दी गई है। नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थल पंचनामा के बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी ले आई।
जानकारी के अनुसार, नईगढ़ी कस्बे के वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाली 27 वर्षीय महिला मंजू साकेत पति अश्वनी साकेत का शव बीती शाम घर में मिला। घटना उस समय हुई जब परिजन घर से बाहर खलिहान में थ्रेसिंग करने गए हुए थे। देर शाम जब मृतका का देवर एवं भतीजी घर पर आए। आवाज़ लगाई घर से कोई आवाज ना आने पर दरवाजे से झांक कर देखा तो फांसी पर लटकता पाया। परिजनों को सूचना दी गई परिजन आए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची मौके पर पंचनामा कार्रवाई के बाद सब को पीएम के लिए नईगढ़ी लाया गया है। रात्रि हो जाने की वजह से सबको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मर्चुरी में रखवा दिया गया था। जिसका आज दोपहर के बाद पीएम कराया जा रहा है।
मायके पक्ष ने लगाया गंभीर आरोप
मृतका के भाई गोविंद साकेत ने आरोप लगाते हुए कहा कि सास बहू और देवर ने मिलकर बहन को मारा है। शरीर में कई निशान हैं पूरे शरीर में निशान बने हुए हैं। उन्होंने बहन को मारकर फिर फांसी पर लटका दिया। फिर वहां से ना तो थाने में सूचना दी गई और जब अस्पताल लाया गया तब तक वह मर चुकी थी। उसके बाद हम लोगों को ना फोन किया और ना ही सूचना दी। उन्होंने दूसरे गांव वाले रिश्तेदारों के जरिए हमें सूचना भिजवाई। हमारी मांग है कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
जांच अधिकारी एसआई राजेंद्र वर्मा ने बताया कि एक 27 वर्षीय महिला की फांसी लगने के दौरान मौत हो गई है। मौत के कारणों की जांच कराई जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मृतका ने दाहिनी जांघ के ऊपर कुछ शब्द लिखे हैं उसकी जांच कराई जा रही है।
