भोपाल रेलवे स्टेशन पर टला हादसा, आरपीएफ जवान ने बचाई यात्री की जान!

आरपीएफ प्रधान आरक्षक नितिन अमरोही
राजधानी भोपाल में एक बार फिर आरपीएफ के प्रधान आरक्षक की तत्परता से एक जान बच गई. दरअसल ट्रेन में यात्रा कर रहा युवक गेट पर बैठा हुआ था और जैसे ही ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी उसका बैलेंस बिगड़ गया. झटके से गिरा युवक प्लेटफार्म और पटरी के बीच गिरने ही वाला था कि तभी वहां मौजूद प्रधान रक्षक ने उसे हाथ पकड़ कर खींच लिया.
पश्चिम मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने बताया भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक सतर्क रेल सुरक्षा बल जवान द्वारा दिखाई गई फुर्ती और संवेदनशीलता ने एक यात्री की जान बचा ली. भोपाल मंडल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. गाड़ी संख्या 20103 गोरखपुर एक्सप्रेस जब भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से रवाना हो रही थी उस समय विदिशा निवासी राहुल सिंह राजपूत स्लीपर कोच से नीचे गिर गया. तभी ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक नितिन अमरोही ने बिना एक पल गंवाए यात्री को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया.’
पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान कोच के दरवाजे या पायदान पर बैठने से परहेज करें और हमेशा अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. रेलवे बार-बार यात्रियों से अपील करता है कि चलती ट्रेन पकड़ने का कभी प्रयास न करें, इससे भी आए दिन हादसे होते हैं और लोगों की जान चली जाती है.
