दतिया में युवक ने खुद को मारी गोली, हुई मौत!

2025_4image_16_50_462388121chummak-ll

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक 20 साल के युवक ने खुद को गोली मार ली। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाले न्यू पानी फिल्टर के पास की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा कि युवक कटोल गांव का रहने वाला था और उसका नाम आशु कुशवाहा है। वह दतिया में रहकर मजदूरी का काम करता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बड़ा भाई और मृतक का पिता पास में बन रहे अपने नए मकान पर गए थे। घर पर मृतक की मां और बहन थी। इसी दौरान उसने पिस्टल से खुद को गोली मार ली तत्काल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक ने जिस कमरे में खुद को गोली मारी थी। वहां पर खून के एक भी दाग नहीं मिले हैं। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक के गोली लगने के बाद पेट के अंदर ही खून निकल गया था जो जमा होता चला गया।