लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, इस दिन ट्रांसफर होगी राशि!

download (3)

मध्यप्रदेश की लाखों महिलाओं को ‘लाड़ली बहना योजना’ की 23वीं किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। आमतौर पर योजना की राशि महिने की 10 तारीख को लाड़ली बहनो के खाते में ट्रांसफर की जाती है। लेकिन इस बार 10 तारीख की जगह 1250 रुपए की किस्त बुधवार को खातों में आएगी। बता दें कि लाड़ली बहना योजना के साथ ही दो अन्य योजनाओं के पैसे भी खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

लाड़ली बहना को प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपए की किस्त 16 अप्रैल को खातों में आएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव मंडला के टिकरवारा से राशि सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। हर माह राशि 10 तारीख को आती है। इस बार विलंब को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया। अब तक योजना में 33 हजार करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। सीएम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 56 लाख लोगों को 337 करोड़ व 25 लाख बहनों को गैस सिलेंडर के 57 करोड़ भी देंगे।