MP; पटरी में फंसी बोलेरो को ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर, गाड़ी के उड़ गए परखच्चे!

मध्य प्रदेश के निवाड़ी से डरावना वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार ट्रेन पटरी में फंसी बोलेरो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार देती है। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ जाते हैं। हालांकि, हादसे के वक्त कोई भी बोलेरो के अंदर या आसपास नहीं था। इस वजह से किसी को चोट नहीं आई, लेकिन लापरवाही के कारण कार चालक को गाड़ी से हाथ धोना पड़ा। बताया जा रहा है कि घटना रात 12 बजे की है। ऐसे में कार में सवार होकर सफर करने वाले लोगों को भी खासी परेशानी हुई।
हादसा निवाड़ी जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन से महज 5 किलोमीटर की दूर हुआ। यहां मगरपुर स्टेशन के पास अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण मगरपुर रेलवे क्रॉसिंग से वाहनों का आवागमन बंद है। इसके बावजूद बोलोरो के ड्राइवर ने रेलवे क्रॉसिंग के पास से गाड़ी निकालने की कोशिश की। यहां सड़क नहीं है, ऐसे में ऊंची पटरियों के बीच बोलेरो गाड़ी फंस गई। गाड़ी फंसने के बाद उसमें सवार सभी लोग उतरकर पटरी से दूर खड़े हो गए।
रात 12:00 के करीब बुंदेलखंड ट्रेन तेज रफ्तार में निवाड़ी स्टेशन से इलाहाबाद की ओर जा रही थी और 5 किलोमीटर निकलने के बाद ही मगरपुर के नजदीक पहुंची। इस समय पटरी पर बोलेरो फांसी हुई थी, लेकिन ट्रेन को रोकना संभव नहीं था। इसके कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस की बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार चकनाचूर हो गई। हालांकि, सवारी उतरकर दूर भाग गई थी, जिसके कारण इस दुर्घटना में कोई भी जन हानि नहीं हुई। हादसे में ट्रेन को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। बाद में इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस को लगी और पुलिस गाड़ी के मालिक की तलाश में जुट गई है। इस घटना में सभी लोग समय रहते पटरी से दूर चले गए थे। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया। अन्यथा कार चालक की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी।
