भोपाल; शराब पीने से रोकना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, हेड कॉन्स्टेबल को मुक्कों से मारा, वर्दी फाड़ी!

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन परिसर में शराबियों ने जमकर हंगामा मचाया। शराब पीने से रोकने आए जीआरपी पुलिस के जवान की युवकों ने जमकर पिटाई कर दी और वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला शनिवार की रात दो बजे के करीब का बताया जा रहा है। बंसल वन के बगल में बनी दुकानों को जीआरपी बंद कराने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान कुछ युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे। हेड कांस्टेबल ने हटने के लिए बोला तो गाली-गलौज देने लगे और मारपीट शुरु कर दी। हेड कांस्टेबल दौलत खान पर युवकों के द्वारा धार्मिक आधार पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की गई।
हेड कांस्टेबल दौलत खान को एक युवक ने पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान उसे बचाने के लिए दूसरे पुलिसकर्मी तो उन्हें आरोपी ने बोला कि तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ।
हालांकि, पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसके दो साथी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
