इंदौर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे लगाने का वीडियो; भाजपा विधायक ने दर्ज कराई FIR

इंदौर में एक कांग्रेस पार्षद को आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करना भारी पड़ गया। पार्षद ने अपने समर्थकों के साथ आतंकवाद का पुतला जलाया। इस दौरान आतंकवाद के विरोध में नारे लगाए गए। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान का नारा लगाया तो कई लोगों ने मुर्दाबाद के बजाए जिंदाबाद बोल दिया, हालांकि पार्षद इस गलत बता रहे है। उनका कहना है कि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया।
नारे पाकिस्तान के विरोध में लगे। जब इसका वीडियो सामने आया तो इंदौर के तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोलू शुक्ला सदर बाजार थाने पर एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे। उनका कहना है कि पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाना देशद्रोह है।
इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में बड़वाली चौकी पर कांग्रेस कार्यकर्ता और अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान आतंकवाद का पुतला भी जलाया गया। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी। अनवर कादरी कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद है, लेकिन उनके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण भी दर्ज है। सालभर पहले एक युवक के घर में हथियार लेकर कादरी घुस गए थे। इस मामले में प्रकरण भी उनके खिलाफ दर्ज किया गया था।
