ग्वालियर में सौतेले बाप की हैवानियत, नाबालिग बेटी का किया बलात्कार; आरोपी गिरफ्तार!

Screenshot (234)

ग्वालियर में एक सौतेले पिता ने अपनी ही 17 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पहले पत्नी को मुरैना स्थित गांव भेज दिया और फिर मौके का फायदा उठाकर घर में अकेली बेटी के साथ गंदी हरकत की। घटना बुधवार रात की है। मां के मुरैना से लौटने के बाद बेटी ने पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद मां बेटी को लेकर आज सुबह भंवरपुरा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भंवरपुरा थाने में 17 साल की नाबालिग किशोरी ने शिकायत कर पुलिस को बताया कि सौतेले पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता के पिता का 15 साल पहले देहांत हो गया था। उसकी मां ने मुरैना के जौरा निवासी एक युवक से शादी की थी। जब पिता का देहांत हुआ था। तब पीड़िता की उम्र सिर्फ दो साल थी। उसने होश संभाला तो आरोपी ही उसका पिता था, लेकिन शुरू से ही वह उस पर बुरी नीयत रखता था।

बताया जाता है कि तीन दिन पहले उसकी मां को पिता ने अपने गांव जौरा फसल के काम के लिए भेज दिया था। घर पर मैं अकेली थी। रात को पिता ने आकर मेरे साथ जबरन गंदी हरकत की। नाबालिग बेटी ने पिता के सामने रहम की भीख मांगी, लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजा।

तीन दिन बाद बुधवार रात को नाबालिग की मां जौरा से घर लौटी तो बेटी गुमसुम थी। मां के पूछने पर उसने पिता की करतूत बता दी।जिस पर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटी को लेकर मां तत्काल भंवरपुरा थाना पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को घर से फरार होने से पहले पकड़ लिया है। एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने बताया कि एक नाबालिग के साथ उसके ही सौतेले पिता ने दुष्कर्म किया है। नाबालिग की शिकायत पर उसके पिता के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।