उज्जैन; घरेलू कलह में महिला ने खाया जहर, पत्नी की मौत के बाद पति ने भी जहर खाया; हालत नाज़ुक!

उज्जैन के फाजलपुरा में रहने वाली नवविवाहिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर दो दिन पहले जहर खा लिया था। बीती रात उसकी मौत की खबर के बाद पति ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
11 महीने पहले रोशनी और समीर का विवाह परिवारजनों की रजामंदी से हुआ था, लेकिन वैवाहिक जीवन की डोर इतनी कमजोर साबित हुई कि आए दिन झगड़े और ससुराल पक्ष की कथित प्रताड़ना ने रोशनी को आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। ज़हरीला पदार्थ निगलने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत की खबर मिलते ही पति समीर ने भी ज़हर खा लिया। वह अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
11 माह पहले हुआ था निकाह
रोशनी के पिता रहीम बिलाल ने आरोप लगाया कि रोशनी का निकाह फाजलपुरा निवासी समीर से 11 माह पहले हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसे प्रताडि़त कर रहे थे। इस कारण रोशनी मायके आकर रहने लगी। पारिवारिक कलह की वजह से उसने जहर खाया था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि रोशनी के परिजन के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव का पीएम होने के बाद परिवार को सौंप दिया है।
रोशनी ने लगाए पति पर आरोप
रोशनी द्वारा जहर खाने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर बयान लेने की कोशिश की, लेकिन बेहोशी के कारण उसके बयान नहीं हो पाए। जब वह होश में आई, तो पुलिस मौजूद नहीं थी। जिसके चलते परिजनों ने रोशनी के बयान का वीडियो बना लिया था। इस वीडियो में रोशनी ने पति द्वारा धमकी देने और हमला करने की बात बताई है।
वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
रोशनी की मौत से पहले उसके परिजनों ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें रोशनी ने पति और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और धमकाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस इस वीडियो की भी जांच कर रही है। कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और रोशनी के पिता रहीम और भाई रेहान के बयान भी लिए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रोशनी की मौत की जानकारी मिलते ही पति समीर ने भी ज़हर खा लिया। उसे भी चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है और हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
