क्रिकेट खेलते वक्त दुबई में हुई मौत, 6 दिन बाद उज्जैन पहुंचा शव!

मध्यप्रदेश के उज्जैन के एक युवक की दुबई में क्रिकेट खेलते वक्त मौत हो गई। 27 साल के रोमित चंचलानी वहां इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रहे थे और कई सालों से वहीं बस गए थे। उनकी मौत के लगभग 6 दिन बाद शनिवार, 3 मई को उनका शव उज्जैन पहुंचा, जहां चक्रतीर्थ पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
उज्जैन के रोमित की इस तरह हुई मौत
रोमित के माता-पिता उज्जैन में रहते हैं। ललित और ममता चंचलानी के बेटे रोमित को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। वह हर रविवार अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाता था। उसके पिता ललित चंचलानी ने बताया कि रोमित 2007 से दुबई में था, वहीं उसने पढ़ाई की थी। पिछले रविवार को उसकी मां ने उसे क्रिकेट खेलने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। क्रिकेट खेलते समय उसे सीने में दर्द हुआ और वह अचानक गिर पड़ा। कुछ देर तक दोस्तों ने उसे संभाला, फिर वह उनके साथ IPL का मैच देखने लगा। वहीं वह बेसुध हो गया। दोस्त तुरंत उसे अस्पताल ले गए। इलाज शुरू होते ही उसे दूसरा अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।
रोमित की मां ने विदेश से लाने की प्रक्रिया आसान बने
मां ममता चंचलानी ने कहा कि मुझे लगता है कि उसे कोविड हुआ था, इसलिए उसे अटैक आया। रोमित का कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ा हुआ था। दुबई में उसने जांच कराई थी, तब सभी रिपोर्ट सामान्य आई थीं। लेकिन अचानक उसकी मौत ने हमें सब कुछ छीन लिया। बेटे का शव उज्जैन लाने में उसके दोस्तों ने बहुत मदद की। बॉडी लाने में 6 दिन की लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। विदेश में रहने वाले बच्चों के साथ अगर कोई अनहोनी होती है, तो उन्हें भारत लाने की प्रक्रिया को आसान बनाना चाहिए।
