रीवा: फ्रूटी के शौकीन हो जाएं सावधान! फ्रूटी पैकेट से निकला खतरनाक कीड़ा.

Screenshot (335)

गर्मियों के मौसम में ठंडे पेय पदार्थों की मांग तेजी से बढ़ जाती है, खासतौर पर बच्चों के बीच फ्रूटी जैसे जूस ड्रिंक्स बेहद लोकप्रिय होते हैं। लेकिन रीवा जिले से सामने आई एक घटना ने इस लोकप्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, गुड़हाई बाजार में स्थित एक दुकान से खरीदे गए फ्रूटी के पैकेट में कीड़ा मिलने का मामला प्रकाश में आया है, जिसने न केवल उपभोक्ताओं को चौंका दिया है बल्कि उत्पाद की गुणवत्ता पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

पैकेट से निकला मरा कीड़ा

घटना तब सामने आई जब एक स्थानीय युवक ने अपने बच्चे के लिए फ्रूटी का पैकेट खरीदा। बच्चे ने जब उस पेय को पीना शुरू किया, तो स्ट्रॉ के माध्यम से अंदर से एक मृत कीड़ा निकल आया। यह दृश्य देखकर बच्चे के पिता घबरा गए और तुरंत बच्चे को उल्टी कराई ताकि पी गया पदार्थ बाहर निकाला जा सके। इस घटना से न केवल बच्चा डर गया, बल्कि उसके परिवार में भी चिंता का माहौल बन गया।

खाद्य विभाग पर उठे सवाल

उक्त युवक द्वारा जब इस संबंध में दुकान संचालक से बात की गई, तो उसने स्पष्ट जवाब देने के बजाय टालमटोल रवैया अपनाया। उसने न तो अपनी जिम्मेदारी स्वीकारी और न ही किसी समाधान की पहल की। इसके बाद युवक ने मामले की शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग में दर्ज कराने का निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही को रोका जा सके। यह घटना कई बड़े सवाल खड़े करती है। एक ओर तो यह उत्पाद एक प्रतिष्ठित ब्रांड के नाम से बाजार में बेचा जा रहा है, दूसरी ओर उसकी पैकिंग में इस तरह की गड़बड़ी सामने आना न केवल कंपनी की निगरानी प्रणाली पर सवाल खड़े करता है, बल्कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ाता है।