MP; सोशल मीडिया पर रील बनाते समय चल गई गोली, युवती की मौत!

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रील बनाते समय गोली चलने से युवती की मौत हो गई है। युवती का नाम माही था। युवती सतना जिले की रहने वाली थी और अपनी मां के साथ एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ननिहाल आई हुई थी। यह घटना सेमरिया थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर में घर के लोग परिवार में हो रही शादी के तैयारियों में लगे थे। माही घर में अकेली थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह मोबाइल से रील बना रही थी तभी अचानक फायरिंग हुई और गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सेमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह घटना हादसा थी या आत्महत्या, साथ ही जिस बंदूक से फायरिंग हुई वह वैध थी या अवैध।
माही के पिता रणदेव सिंह बघेल ने बताया कि घटना के समय वह घर में अकेली थी। जिस बंदूक से गोली चली, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। परिजन का कहना है कि माही सोशल मीडिया पर रील बनाने की शौकीन थी और संभवतः इसी दौरान यह घटना घटी।
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने कहा कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या दुर्घटनावश ही मौत हुई है।
