उज्जैन; महाकाल के दरबार पहुंचे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस!

download (1)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मध्यप्रदेश के दौरे पर है। जहां पहले उन्होंने सीएम मोहन यादव के साथ  ‘तापी बेसिन मेगा रीचार्ज परियोजना’ पर एमओयू साइन किया। तो वही इसके बाद बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भक्ति भाव के साथ  महादेव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

शिव आराधना में लीन दिखाई दिए देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने पारंपरिक धोती ओर शोला पहनकर गर्भगृह में प्रवेश किया और यहां बाबा महाकाल का जल और दूध से अभिषेक कर आरती की। पूजन-अर्चन के बाद वह नंदीहॉल में शिव आराधना में लीन दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार देवेंद्र फडणवीस काफी देर तक मंदिर में रहे। इसके बाद रवाना हुए। इस दौरान सीएम फ़ड़वडिस का कलेक्टर ने सम्मान किया।