पीएम मोदी ने किया सतना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन!

सतना के लिए हवाई संपर्क का सपना अब हकीकत बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 37 करोड़ रुपए की लागत से उन्नत किए गए सतना हवाई अड्डे के टर्मिनल और हवाई पट्टी का लोकार्पण किया। यह लोकार्पण भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से हुआ। इस ऐतिहासिक मौके पर सतना हवाई अड्डे से पहली उड़ान एक 6 सीटर विमान से भरी गई, जिसमें पूरी तरह से नारी शक्ति को ले जाया गया। सतना में इस भव्य समारोह का लाइव प्रसारण भी किया गया। इस दौरान यहां केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल और राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल उपस्थित रहें।
पीएम मोदी ने दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान से देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वर्चुअली बटन दबाकर दतिया एयरपोर्ट से खजुराहो के लिए उड़ान भरने वाली पहली कॉमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।
इस फ्लाइट में पायलट सहित कुल 8 महिलाएं सवार थीं। एयरपोर्ट के शुरू होने से अब दतिया, भोपाल और खजुराहो से सीधा जुड़ गया है। इससे यात्रा के साथ-साथ पर्यटन, व्यापार और धार्मिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री दतिया पहुंचे
दतिया के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, प्रदेश सरकार में मंत्री ऐदल सिंह कंसाना, सांसद संध्या राय, और पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंच पर मौजूद रहे। मंच से नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया एयरपोर्ट का नाम श्री रावतपुरा के नाम पर हो और जो पहली फ्लाइट है उसका नाम सिंदूर रखा जाए।
