शिलांग में लापता दंपति में से पति राजा रघुवंशी का शव मिला, सोनम की तलाश जारी!

मेघायल राज्य के शिलांग घूमने गए मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी केस में 10 दिन बाद बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि सोमवार को सर्चिंग आपरेशन के दौरान लापता राजा रघुवंशी का शव मिला है। बताया जा रहा है कि राजा का शव गहरी खाई में मिला है। जबकि, पत्नी सोनम का अब भी कहीं कोई सुराग नहीं लग सका है। स्थानीय पुलिस की सर्चिंग टीम और परिजन सोनम की तलाश में जुटे हुए हैं।
23 मई से घर वालों से कोई संपर्क नहीं
बता दें कि, साकार नगर (कैट रोड) निवासी 30 वर्षीय राजा रघुवंशी पत्नी सोनम को लेकर हनीमून मनाने शिलांग गया था। 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। राजा और सोनम ने ओशरा हिल्स क्षेत्र में रील बनाई थी। पुलिस रील में नजर आ रहे स्थान पर ही सर्चिंग कर रही थी।
राजा और सोनम के भाई शिलांग में
दपति के गुम होने की सूचना मिलने के बाद राजा और सोनम के भाई भी शिलांग पहुंच गए थे। वो वहां पुलिस के साथ मिलकर सर्चिंग में शामिल हैं। इस दौरान उन्हें गाइड और होटल वालों से धमकी भी मिली थी। वो बार-बार पुलिस की सर्चिंग समेत गाइड और वाहन किराए पर देने वाले पर सवाल उठा रहे थे।
