MP; इस तारीख को आएगी लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त!

मध्यप्रदेश में महिलाएं लाड़ली बहना योजना के पैसों का तेजी से इंतजार कर रही है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 15 किस्तें जारी हो चुकी है। इससे पहले रक्षाबंधन के त्यौहार पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए राखी का शगुन और 1250 रुपए किस्त की राशि मिली थी।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त की राशि बहनों के खातों में 10 सितंबर को ट्रांसफर होगी। हालांकि यदि कोई सरकारी अवकाश या त्योहार पड़ता है तो इससे पहले भी किस्त खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के समय मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। लाड़ली बहना योजना 5 मार्च 2023 को शुरू की गई थी। जून के महीने से लाड़ली बहनों के खाते में एक- एक हजार रुपए आने लगे थे। शिवराज सरकार ने 1 हजार रुपए से इस योजना की शुरुआत की थी।