उज्जैन; फुटपाथ पर महिला से रेप का विडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार!

मध्य प्रदेश के उज्जैन में कोयला फाटक के फुटपाथ पर तीन दिन पहले दोपहर में महिला से हुए दुष्कर्म कांड में पुलिस ने घटना का वीडियो बनाने वाले को नागदा से पकड़ लिया है. पुलिस अब योजनाबद्ध तरीके से वीडियो वायरल करने वालो पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
शहर के सबसे व्यस्त चौराहे कोयला फाटक के फुटपाथ पर 4 सितंबर की दोपहर करीब 2 बजे राजीव नगर के 28 वर्षीय लोकेश लहौरिया ने एक महिला से रेप किया था. किया था. बड़ी बात यह है कि पहली बार ऐसी घटना का वीडियो वायरल हुआ था. इस आधार पर कोतवाली पुलिस ने महिला को तलाश कर केस दर्ज कर लोकेश को जेल भेज दिया था.
आइपी एड्रेस से पकड़ाया
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस वीडियो बनाने वाले 4 लोगों को तलाश रही थी. पूछताछ में पता चला था कि घटना के समय नागदा से आई बस से यात्री उतरा था और उसने दुष्कर्म होते देख वीडियो बनाकर लोकल ग्रुप में पोस्ट कर दिया था. जिस नंबर से वीडियो डाला गया था, उस आइपी कोड से मोबाईल नंबर पता कर सलीम तक पुलिस पहुंच गई.
जांच कर रहे हैं
मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने आरोपी सलीम के पकड़ाने का खुलासा करते हुए बताया कि दुष्कर्म का आरोपी और वीडियो बनाना वाला गिरफ्तार हो गया है. अब जानबूझकर वीडियो वायरल करने वालो का भी पता कर रहे है. साथ ही यह भी जांच कर रहे है की वीडियो वायरल करने का उद्देश्य बदनामी करना तो नहीं था. ऐसी साजिश निकलने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
