MP; सिक्किम सड़क दुर्घटना में MP के शहीद जवान प्रदीप पटेल के परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को खजुराहो पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उन्होंने सिक्किम सड़क हादसे में शहीद हुए सेना एमपी के जवान प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि दी। इस दुखद हादसे में चार जवान शहीद हुए थे। इनमें से एक एमपी के कटनी जिले के रहने वाले प्रदीप भी थे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी शहीद जवान के परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराएगी। सीएम मोहन यादव दोपहर करीब 12 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय सेना के वीर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद प्रदीप कटनी जिले के हरदुआ कला गांव के रहने वाले थे।

शहीद जवान के परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने शहीद जवान के माता पिता को 1 करोड़ की धन राशि देने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार शहीद के माता पिता के साथ खड़ी है। मैं अपनी ओर से शहीद जवान प्रदीप पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस मौके पर मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार सहित जिला कलेक्टर और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।