इंदौर-उज्जैन के बीच जल्द फर्राटा भरेगी वंदे मेट्रो ट्रेन; समीक्षा बैठक में सीएम मोहन यादव के बड़े फैसले!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित जिले की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में इंदौर जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, कई विधायक, और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में जारी करीब एक दर्जन विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। वहीं आगामी सिंहस्थ के पहले इंदौर-उज्जैन मेट्रो ट्रेन शुरू करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ मेट्रो ट्रेन ही नहीं प्रदेश में वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना भी तैयार की गई है, जो ब्रॉड गेज लाइन पर 160 की स्पीड से दौड़ेगी।

प्रभारी मंत्री के रूप में पहली बैठक

मुख्यमंत्री यादव ने पहली बार प्रभारी मंत्री के रूप में इस बैठक की अध्यक्षता की और इंदौर के विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान इंदौर के विकास कार्यों पर एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें पश्चिमी बायपास, अहिल्या पथ, मेट्रोपॉलिटिन सिटी और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। विशेष रूप से, एलिवेटेड कॉरिडोर, मास्टर प्लान, मेट्रो रूट और सड़क निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में तय किया गया कि मेट्रोपॉलिटन सिटी के साथ रेल मार्ग सड़क मार्ग हवाई मार्ग औद्योगिक व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्र का सुनियोजित विकास हो इसे लेकर रणनीति तय की गई है। इंदौर में जो विकास कार्य चल रहे हैं। उन कामों में आ रही कठिनाई के समाधान के साथ शहरी सीमा से जुड़े अन्य गांव के अंदर भी विकास कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

सिंहस्थ के मद्देनजर विशेष योजनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में मेट्रो और वंदे मेट्रो ट्रेन पर विशेष फोकस किया गया। उज्जैन में 2028 में सिंहस्थ की तैयारी को ध्यान में रखते हुए इंदौर और उज्जैन के बीच रेल और सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए विभिन्न निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि सिंहस्थ के मद्देनजर एक डेडिकेटेड मेट्रो कॉरिडोर भी बन रहा है और वंदे मेट्रो ट्रेन मौजूदा ट्रैक पर दौड़ेगी।

बैठक के अंत में, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बतौर प्रभारी मंत्री और प्रदेश मुखिया, वे इंदौर के विकास पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगे और किसी भी ढिलाई को बर्दाश्त नहीं करेंगे।