MP; सीहोर जिले को मिली बड़ी सौगात; सीटी स्कैन एंड डायोनॉस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ!

सीहोर जिले के मरीजों के लिए राहत की खबर है। सीटी स्कैन कराने के लिए मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। दरअसल, सीहोर में साधना सीटी स्कैन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ हो चुका है। सोमवार को प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने साधना सिटी स्कैन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा की सीहोर के लिए ये बड़ी सौगात है।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि इस सीटी स्कैन केंद्र में जांच से बड़ी से बड़ी बीमारी का तुरंत पता चलेगा और निदान किया जाएगा। यह शहर के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। न्यू बस स्टैंड हनुमान मंदिर के सामने मरीजों को ये सुविधाएं मिलेंगी। तो वहीं, सेंटर के ऑनर अंशिका सिंह राठौर ने सीटी स्कैन सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। शुभारंभ के मौके पर मंत्री करण सिंह वर्मा जी मुख्य अतिथि रहे। जिन्होंने गरीबों को मिलने वाली सुविधाओं की सराहना की। तो वहीं, सीहोर विधायक सुदेश राय और आष्टा विधायक गोपाल इंजीनियर घनश्याम चंद्रवंशी विधायक कालापीपल और नगर पालिका अध्यक्ष सीहोर प्रिंस राठौर जी समेत कई अतिथि मौजूद रहे। मुकेश राठौर ने इन अतिथियों का आभार जताया।