उज्जैन; लापरवाही से चलाने का नतीजा; दत्त अखाड़ा घाट पर शिप्रा में गिरा ई -रिक्शा!

उज्जैन की शिप्रा नदी में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह शिप्रा नदी के दत्त अखाड़ा घाट पर तेज रफ्तार ई रिक्शा ड्रायवर की लापरवाही से नदी में चला गया।

दरअसल शिप्रा नदी के रामघाट पर सवारी छोड़ने आया ई रिक्शा जब वापस जा रहा था। तभी रामघाट से ब्रेक फेल होने के चलते शिप्रा नदी में जा गीरा गनीमत रही की हादसे के वक्त ई-रिक्शा में श्रद्धालु नहीं बैठे थे वहीं चालक भी इस हादसे में बाल बाल बच गया घटना के बाद आसपास के लोगों ने नदी में से ई रिक्शा को निकालने में मदद की जिसके बाद ई रिक्शा को नदी से निकल गया।

घटना की जानकारी लगने के बाद महाकाल थाना पुलिस ने ई रिक्शा चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि रामघाट नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है लेकिन नियमों को तोड़कर ई रिक्शा चालक अपना रिक्शा लेकर रामघाट तक पहुंचा था और ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ इसी के चलते उसे पर ₹500 का अर्थ दंड लगाया गया है।