रतलाम; पथराव की घटना पर बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ‘कुछ लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं…

Screenshot (330)

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रतलाम में गणेश प्रतिमा चल समारोह में पथराव की घटना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश में इस प्रकार के तथाकथित लोग हैं जो यह समझते है कि किस समाज का वातावरण बिगाड़ा जाए। इन घटनाओं में कुछ राजनीतिक दल के लोग भी शामिल रहते हैं। उन लोगों को लगता है कि मध्यप्रदेश तो बड़ा अच्छा है। बड़ी शांति से चल रहा है। लेकिन माहौल कैसे बिगाड़ा जाए। ऐसे लोगों पर हमारी सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा रतलाम में एक दिवसीय दौरे पर आए हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री ऐसे लोगों को एक क्षण भी नहीं छोड़ रहे हैं। चाहे वह विधर्मी हो या इस प्रकार की घटना दुर्घटना को अंजाम देने वाले। इस प्रकार के लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं होगा।