उज्जैन में कांग्रेस की न्याय यात्रा; कांग्रेस नेता बोले किसानों के हित में संघर्ष जारी रहेगा!

उज्जैन; शुक्रवार को कांग्रेस की अगुआई में किसान न्याय यात्रा आयोजित की गई, जिसमें 150 से अधिक ट्रैक्टरों के साथ किसान और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6000 रुपए तक कराना है. रैली के दौरान कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस अचानक चक्कर आने से ट्रैक्टर से गिर गए, जिसके चलते उन्हें चोट लगी. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं कांग्रेस की रैली में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड के जवान धर्मेंद्र सोलंकी की भी तबीयत खराब होने पर मौत हो गई.

बीजेपी सरकार को बताया किसान विरोधी

उज्जैन में किसान न्याय यात्रा की शुरुआत शहर की कृषि मंडी से हुई, जिसमें प्रमुख कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा, राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त, विधायक महेश परमार, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रवि राय, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी और जिला अध्यक्ष कमल पटेल सहित अन्य नेता शामिल हुए. यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई कोठी पर संकुल भवन पहुंची, जहां कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी है.

किसानों के हित में कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगी

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा “सरकार द्वारा निर्धारित सोयाबीन की एमएसपी 4892 रुपए किसानों के लिए पर्याप्त नहीं है. बीजेपी सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है.” उन्होंने यह भी बताया “कांग्रेस पार्टी हर जिले में जिला कलेक्टर का घेराव कर किसानों के हक के लिए संघर्ष करती रहेगी.” सज्जन वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों को न्याय दिलाकर रहेगी. इसके साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सज्जन वर्मा इसे अपरिपक्व निर्णय बताया, जो देश की जनता पर थोपा जा रहा है.