मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, तीन घायल!

मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां जिले के देहात थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम समन्ना में सवारियों से भरे ऑटो रिक्शा को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक ऑटो रिक्शा के ऊपर चढ़ गया। हादसे में 7 से 8 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ऑटों में कुल 10 लोग सवार थे। मृतकों के क्षत-विक्षत शव इतनी बुरी तरह ट्रक के नीचे फंसे थे कि निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। वहीं घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को एसडीआरएफ की टीम की मदद से जबलपुर रिफर किया जा रहा है।
